Celebrating Hanuman Jayanti Kriya Bharati s Foundation Day in Pratapgarh क्रीड़ाभारती का स्थापना दिवस मनाया गया , Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsCelebrating Hanuman Jayanti Kriya Bharati s Foundation Day in Pratapgarh

क्रीड़ाभारती का स्थापना दिवस मनाया गया

Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में हनुमानजी के जन्मोत्सव पर राघव सदन में क्रीड़ाभारती का स्थापना दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह हेमंत कुमार ने बताया कि क्रीड़ा भारती एक राष्ट्रीय खेल संगठन है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSun, 13 April 2025 08:06 PM
share Share
Follow Us on
क्रीड़ाभारती का स्थापना दिवस मनाया गया

प्रतापगढ़। हनुमानजी के जन्मोत्सव पर नगर स्थित राघव सदन में क्रीड़ाभारती का स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यकर्ताओं ने हनुमान जी की आराधना कर सुंदरकांड पाठ किया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह हेमंत कुमार ने कहा कि क्रीड़ा भारती एक राष्ट्रव्यापी खेल संगठन है। इसमें देश के हर नागरिक को शारीरिक और मानसिक खेल का प्रशिक्षण दिया जाता है। इसकी स्थापना पुणे में 1992 में की गई। अध्यक्षता कर रहे क्रीड़ाभारती के जिलाध्यक्ष ध्रुव ने बताया कि चार मई को नियोजन बैठक में आगे की रणनीति पर विचार मंथन होगा। इस मौके पर राजेश तिवारी, विक्रम सिंह, अखिलेश शर्मा, शैलेंद्र उपाध्याय, राजीव सिंह, अवनीश श्रीवास्तव, डॉ. रामकृष्ण, अमित शर्मा, अभिनव, रविकांत, राघव, आदेश दुबे, मुकेश श्रीवास्तव, अरविंद शर्मा, डॉ. राकेश आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।