क्रिकेट के विवाद में स्टंप से कोटेदार के बेटे की हत्या
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में क्रिकेट खेलते समय विवाद के दौरान दो युवकों ने कोटेदार के बेटे इंद्रजीत की स्टंप से पीटकर हत्या कर दी। गंभीर घायल इंद्रजीत को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस...

दयालगंज, (प्रतापगढ़) हिन्दुस्तान संवाद। क्रिकेट खेलने के दौरान विवाद में दो युवकों ने स्टंप से पीटकर कोटेदार के बेटे की हत्या कर दी। घटना की जानकारी होते ही एसओ देवसरा के साथ सीओ पट्टी और एएसपी पूर्वी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने भाई की तहरीर पर दो के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के पूरे दलपत शाह गांव के कोटेदार रामचरित्र का 22 वर्षीय बेटा इंद्रजीत उर्फ लहुरी मंगलवार शाम गांव में ही क्रिकेट खेलने गया था। इस दौरान गांव के ही अतुल सरोज और शनि सरोज से उसका विवाद हो गया। दोनों युवकों ने स्टंप से पीटकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। जानकारी पर पहुंचे परिजन उसे मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां से प्रयागराज रेफर किया गया लेकिन रात करीब 12 बजे रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही एसओ धीरेंद्र सिंह ठाकुर, सीओ मनोज रघुवंशी, एएसपी पूर्वी दुर्गेश सिंह मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मृतक के बड़े भाई सुरजीत वर्मा की तहरीर पर हत्या दर्ज कर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो परिजनों में चीत्कार मच गया। प्रेमा देवी बार-बार अचेत हो जा रही थी। बाद में परिजन अंतिम संस्कार के लिए शव लेकर इब्राहिमपुर घाट चले गए। एसओ धीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि क्रिकेट खेलने के दौरान स्टंप से दो युवकों ने उसकी हत्या कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।