घर में बुजुर्ग की मौत, दुर्गंध उठने पर हुई जानकारी
Pratapgarh-kunda News - कुंडा में एक 75 वर्षीय बुजुर्ग समरित लाल की मौत हो गई, जो 20 साल से अकेले रह रहे थे। गुरुवार सुबह उनके कमरे से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव बरामद किया,...
कुंडा, संवाददाता। घर में अकेले रहने वाले बुजुर्ग की मौत हो गई लेकिन पता नहीं चला। गुरुवार सुबह कमरे से दुर्गंध उठने लोगों को जानकारी हुई तो पुलिस को खबर दी गई। परिवार के लोगों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। नगर पंचायत कुंडा के पुरानी बाजार पटहारन टोला मोहल्ला निवासी 75 वर्षीय समरित लाल 20 साल से घर में अकेले रहते थे। पत्नी उन्हें छोड़कर चली गई थी। कोई संतान नहीं थी। गुरुवार सुबह कमरे से दुर्गंध निकलने लगी तो मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो शव से दुर्गंध उठ रही थी। परिवार के लोगों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार किया तो पुलिस ने शव उन्हें सौंप दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।