Gas Agency Employee Robbed by Bike Thieves in City गैस एजेंसी कर्मी को बाइक पर बैठाकर बदमाशों ने काट ली जेब , Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsGas Agency Employee Robbed by Bike Thieves in City

गैस एजेंसी कर्मी को बाइक पर बैठाकर बदमाशों ने काट ली जेब

Pratapgarh-kunda News - शहर में बदमाशों ने गैस एजेंसी के कर्मचारी को पिताजी से मिलने का कहकर बाइक पर बैठाया और उसकी जेब काटकर नौ हजार रुपये चुरा लिए। घटना सदर मोड़ के पास हुई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपितों की पहचान...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाFri, 23 May 2025 03:54 PM
share Share
Follow Us on
गैस एजेंसी कर्मी को बाइक पर बैठाकर बदमाशों ने काट ली जेब

शहर में बदमाशों ने शुक्रवार दोपहर गैस एजेंसी कर्मचारी को पिताजी से मिलने की बात कहकर बाइक पर बैठाया और जेब काट ली। जेब में नौ हजार रुपये थे। सदर मोड़ के पास बदमाश उन्हें उतारकर चले गए। पुलिस आरोपितों को चिन्हित करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। नगर कोतवाली के राजापाल चौराहे के पास स्थित गैस एजेंसी के कर्मचारी माताफेर मौर्य शुक्रवार दोपहर बराछा स्थित गोदाम जा रहे थे। तेलिया चौराहे से आगे बाइक सवार दो बदमाशों ने प्रणाम करके उन्हें रोक लिया। बोले पिताजी मिलने के लिए बुला रहे हैं। वह बाइक पर पीछे बैठे लेकिन बीच में बैठे बदमाश ने उनकी पैंट की जेब काटककर नौ हजार रुपये निकाल लिया।

सदर मोड़ 100 मीटर आगे नर्सिंग होम के पास रुककर बोले पिताजी चले गए हैं और उन्हें बाइक से उतार दिया। बदमाशों के जाने के बाद जेब कटी देख माताफेर ने गैस एजेंसी संचालक को घटना की जानकारी दी तो भुलियापुर चौकी इंचार्ज अंकित तिवारी मौके पर पहुंचे। पीड़ित से पूछताछ के बाद सीसीटीवी फुटेज चेक किया। बाइक चलाने वाले युवक ने हेलमेट पहन रखा था। शहर कोतवाल जयचंद भारती ने बताया कि बदमाशों को चिन्हित किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।