इग्नू में शिक्षा का नया सत्र शुरू
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र एमडीपीजी कॉलेज में 2025 के सत्र का शुभारंभ समारोह आयोजित हुआ। प्राचार्य अरविंद मिश्र ने मां सरस्वती की पूजा कर कार्यक्रम की...

प्रतापगढ़, संवाददाता। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र एमडीपीजी कॉलेज में शुक्रवार को 2025 के सत्र की शुरुआत समारोह के साथ हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य अरविंद मिश्र ने मां सरस्वती का माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कहा कि इग्नू की स्थापना दूरस्थ शिक्षा को बढ़ावा देने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ बनाने के उद्देश्य से की गई है।
समन्वयक डॉ. अभिषेक सिंह ने प्रवेश, अध्ययन प्रक्रिया, परामर्श कक्षाओं, असाइनमेंट, परीक्षा और डिग्री की उपयोगिता के बारे में बताया। इस मौके पर काउंसलर प्रो. किरन मिश्रा, डॉ. सीमा त्रिपाठी मौजूद रहीं। संचालन छात्रा प्रगति सिंह और निधि पांडेय ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।