नौकरी दिलाने के नाम पर छह लाख की ठगी
Pratapgarh-kunda News - रानीगंज में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपी ने रेलवे में नौकरी देने का झांसा देकर 6 लाख रुपये लिए। एक महीने की ट्रेनिंग और जाली ज्वाइनिंग लेटर के बाद...

रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में शिकायत कर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है। प्रयागराज के फूलपुर थाना क्षेत्र के लतीफपुर गांव निवासी सुनील कुमार बिंद ने बताया कि प्रतापगढ़ के रानीगंज थाना क्षेत्र के संडीला गांव निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि रेलवे में उसके बेटे को नौकरी दिला देगा। नौकरी के एवज में तीन खातों में छह लाख रुपये की धनराशि जमा कराई। बाद में फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर एक माह की ट्रेनिंग दिलाई और उसके खाते में 14,560 रुपये वेतन भी भेजा। उसके बाद उन्होंने उसे घर भेज दिया।
घर आने के बाद दोबारा उसे वापस नहीं बुलाया और बात करने पर अपना मोबाइल भी बंद कर लिया। काफी खोजबीन के बाद पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है। मामले की उसने रानीगंज पुलिस से शिकायत की तो समझौता हुआ की जनवरी 2025 में आधा पैसा और फरवरी में पूरा पैसा दे दिया जाएगा। किंतु आज तक रुपये नहीं मिले। अब आरोपी बात करने के लिए भी नहीं तैयार है। बुधवार को पीड़ित ने रानीगंज थाने में आरोपियों के विरुद्ध नामजद तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।