Land Dispute Leads to Violent Clashes Six Injured in Uttar Pradesh जमीन की रंजिश में मारपीट, छह लोग घायल, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsLand Dispute Leads to Violent Clashes Six Injured in Uttar Pradesh

जमीन की रंजिश में मारपीट, छह लोग घायल

Pratapgarh-kunda News - गौरा में जमीन की रंजिश को लेकर हुए विवाद में छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज सीएचसी गौरा में किया गया, जबकि एक की हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ रेफर कर दिया गया। मामले की पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाThu, 10 April 2025 11:50 PM
share Share
Follow Us on
जमीन की रंजिश में मारपीट, छह लोग घायल

गौरा, हिन्दुस्तान संवाद। जमीन की रंजिश को लेकर विभिन्न स्थानों पर मारपीट हो गई। जिसमें छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों का उपचार सीएचसी गौरा में कराया गया। वहीं एक की हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ रेफर कर दिया गया है। मामले में पुलिस से भी शिकायत की गई है। थाना फतनपुर के हरपाल मऊ गांव निवासी अनिल कुमार ने बताया कि उनके परिवार के लोग बुधवार की रात में गेहूं का बोझ ढो रहे थे। इसी दौरान उनके पड़ोसी रास्ते की विवाद को लेकर गाली-गलौज व मारपीट करने लगे। उन्होंने विरोध जताया तो कुल्हाड़ी से वार कर दिया गया। जिससे वह घायल हो गए। वहीं इस हमले में दूसरे पक्ष से प्रदुम्न भी घायल हुए हैं। सीएचसी गौरा में इलाज के बाद अनिल को मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ रेफर कर दिया गया। वहीं पूरे बिच्छूर में अंशु ने बताया कि जमीन की रंजिश को लेकर लोग हमलावर हो गए। जिसमें अंशु, शीला, विशाल घायल हो गए। इसी गांव के ही 72 वर्षीय राम मूर्ति यादव की चाय पान की दुकान है। कुछ युवक अचानक उनकी दुकान पर पहुंचे और हो हल्ला करते हुए उनको मारपीट कर घायल कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।