Lawyer Fires Gun During Court Hearing in Patti Chaos Ensues एसडीएम-तहसीलदार के सामने अधिवक्ताओं में हाथापाई, की फायरिंग, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsLawyer Fires Gun During Court Hearing in Patti Chaos Ensues

एसडीएम-तहसीलदार के सामने अधिवक्ताओं में हाथापाई, की फायरिंग

Pratapgarh-kunda News - पट्टी में एक अधिवक्ता ने सुनवाई के दौरान पिस्टल निकालकर गोली चला दी। यह घटना उस समय हुई जब दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं के बीच हाथापाई हो रही थी। गोली छत में लगी और मौके पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने आरोपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 8 March 2025 07:45 AM
share Share
Follow Us on
एसडीएम-तहसीलदार के सामने अधिवक्ताओं में हाथापाई, की फायरिंग

पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। सुनवाई के दौरान एसडीएम, तहसीलदार की मौजूदगी में दोनों पक्ष के अधिवक्ताओं में हाथापाई के बीच एक अधिवक्ता ने पिस्टल निकालकर फायर झोंक दिया, हालांकि गोली चलाने वाले अधिवक्ता का हाथ भीड़ में किसी ने ऊपर उठा दिया जिससे गोली छत में जा लगी। लेकिन मौके पर हड़कंप मच गया।

पट्टी तहसील में एसडीएम के चैम्बर के मरम्मत का काम चल रहा है। इसलिए शुक्रवार को वह तहसीलदार के चैम्बर में सुनवाई कर रहे थे। कंधई थाना क्षेत्र के धूती निवासी मनीष तिवारी एडवोकेट ने पुलिस अफसरों को तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार दोपहर वह एसडीएम पट्टी तनवीर अहमद के समक्ष अपने पक्षकार की तरफ से पैरवी कर रहे थे। उनका आरोप है कि उसी दौरान आसपुर देवसरा के ऐलाही निवासी एडवोकेट विकास श्रीवास्तव आए और पैरवी का विरोध करते हुए अभद्रता करने लगे। उन्हें व उनके साथी अधिवक्ताओं को धमकी देते हुए हाथापाई शुरू कर दी। इसका विरोध करने पर विकास श्रीवास्तव ने पिस्टल निकालकर तान दिया। कहने लगे कि यदि इस मामले की पैरवी करोगे तो हत्या कर दूंगा। यह कहते हुए पिस्टल से फायर कर दिया। इसी दौरान भीड़ में किसी ने विकास श्रीवास्तव का पिस्टल वाला हाथ ऊपर उठा दिया। इससे गोली छत में लगी। चैम्बर में उस समय तहसीलदार पवन सिंह भी थे। एसडीएम और तहसीलदार की मौजूदगी में अचानक हाथापाई व फायर होने की आवाज से हड़कम्प मच गया। एसडीएम ने तत्काल फोर्स बुला ली। सीओ पट्टी मनोज रघुवंशी ने फोर्स के साथ पहुंचकर मामला संभाला। पीड़ित अधिवक्ता मनीष तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने विकास श्रीवास्तव एडवोकेट के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।