केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं
Pratapgarh-kunda News - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने घोषणापत्र के सभी कार्यों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राम मंदिर, धारा 370 हटाना और मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से सुरक्षा प्रदान करना जैसे मुद्दे उठाए गए। भाजपा...
कुंडा, संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने घोषणापत्र के सभी कार्यों को पूरा करने में लगे हैं। चाहे वह राम मंदिर निर्माण हो, चाहे कश्मीर में धारा 370 हटाना हो या तीन तलाक से मुस्लिम महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने का हो। यह बातें मानिकपुर में आयोजित एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने कहीं। विशिष्ट अतिथि हरीओम मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो 2025 का विजन दिया है। उसे पूरा करने को सभी कार्यकर्ता तन मन से जुट जाएं। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष राजन मिश्रा, चेयरमैन प्रतिनिधि आशुतोष जायसवाल डिम्पू, संतोष तिवारी, केशव पासी, अरविन्द शुक्ला, राकेश मोदनवाल, मंडल अध्यक्ष राम मूरत पटेल, रुपा गौतम, खुन्ना तिवारी, मायापति त्रिपाठी, सुरेश तिवारी, कमलेश सोनकर, शैलेश शर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।