Thief Caught Red-Handed During Burglary at Hardware Store in Kunda चोरी के आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsThief Caught Red-Handed During Burglary at Hardware Store in Kunda

चोरी के आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Pratapgarh-kunda News - कुंडा के अघिया गांव में फैजान रजा ने पुलिस को चोरी की रिपोर्ट दी है। 15 अप्रैल की रात उसकी हार्डवेयर दुकान के गोदाम में चोर घुस आया। जब फैजान और उसका साथी जावेद गोदाम पहुंचे, तो चोर पकड़ा गया। आरोपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाWed, 16 April 2025 05:12 PM
share Share
Follow Us on
चोरी के आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

कुंडा। कोतवाली के अघिया गांव निवासी फैजान रजा ने पुलिस को तहरीर देकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। नगर पंचायत कुंडा में बीएसएनएल टावर के पास उसकी हार्ड वेयर की दुकान है। 15 अप्रैल की रात करीब नौ बजे वह दुकान बंद कर घर चला गया। थोड़ी देर बाद खबर मिली कि उसकी गोदाम में घुसकर कोई चोरी कर रहा है। वह अपने साथी जावेद को साथ लेकर गोदाम पर आया तो पांच पेटी पीवीसी रोल दुकान के बाहर पड़ा मिल गया। गोदाम के भीतर से एक चोर रोल फेंक रहा था। जैसे ही उसने गोदाम का ताला खोला तो भीतर मौजूद चोर भागने लगा। गोदाम के भीतर ही उसको पकड़ लिय गया। पुलिस के अनुसार, पकडा गया आरोपी जुनैद निवासी मंसूराबाद रेरुआ नवाबगंज प्रयागराज है। पुलिस ने आरोपी जुनैद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।