Tragic Accident Four-Year-Old Boy Dies After Being Hit by Car in Heera Ganj घर के सामने खेल रहे चार साल के बालक की कार की टक्कर से मौत, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsTragic Accident Four-Year-Old Boy Dies After Being Hit by Car in Heera Ganj

घर के सामने खेल रहे चार साल के बालक की कार की टक्कर से मौत

Pratapgarh-kunda News - घर के सामने खेल रहे चार साल के बच्चे की कार की टक्कर से मौत हो गई। कार चालक घटना के बाद मौके से भाग निकला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSun, 13 April 2025 10:26 PM
share Share
Follow Us on
घर के सामने खेल रहे चार साल के बालक की कार की टक्कर से मौत

हीरागंज, हिन्दुस्तान संवाद। घर के सामने खेल रहे चार साल के बालक की कार की टक्कर से मौत हो गई। कार चालक घटना के बाद मौके से भाग निकला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। महेशगंज थाना क्षेत्र के जैतापुर गांव निवासी महेश गुप्ता सब्जी बेचता है। उसका घर लखपेड़ा हीरागंज मार्ग के किनारे है। उसके दो बेटे और एक बेटी में सबसे बड़ा चार साल का अन्वेष रविवार देर शाम घर के सामने सड़क किनारे खेल रहा था। इस दौरान लालगंज से हीरागंज की ओर जा रही कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार चालक भाग निकला। टक्कर की आवाज सुनते ही घर के लोग भागकर पहुंचे और उसे आनन फानन में सीएचसी महेशगंज ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन शव लेकर घर चले आए। कार चिह्नित करने के लिए बाद में पुलिस ने बाजार और आसपास लगे सीसीटीवी का फुटेज चेक किया। हालांकि कार का नंबर फुटेज में नहीं दिख सका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।