Ambedkar Jayanti Celebrations Rally and Seminar Promote Equality and Education आंबेडकर संविधान निर्माता ही नहीं, सामाजिक क्रांति के अग्रदूत भी, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsAmbedkar Jayanti Celebrations Rally and Seminar Promote Equality and Education

आंबेडकर संविधान निर्माता ही नहीं, सामाजिक क्रांति के अग्रदूत भी

Unnao News - उन्नाव में आंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर 57 एनसीसी बटालियन और नेहरु युवा केन्द्र द्वारा रैली और संगोष्ठी का आयोजन किया गया। रैली का उद्देश्य डॉ. अंबेडकर के विचारों को फैलाना था। कार्यक्रम में...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSun, 13 April 2025 10:25 PM
share Share
Follow Us on
आंबेडकर संविधान निर्माता ही नहीं, सामाजिक क्रांति के अग्रदूत भी

उन्नाव। आंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर 57 एनसीसी बटालियन व नेहरु युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में रैली निकालने के बाद संगोष्ठी कराई गई। रैली गांधीनगर स्थित एनसीसी मैदान से शुरू होकर छोटा चौराहा होने हुए वहीं पर समाप्त हुई। इसके बाद गांधीनगर स्थित एनसीसी मैदान में संगोष्ठी हई। रैली का उद्देश्य डॉ. अंबेडकर के विचारों जैसे समानता, शिक्षा और सामाजिक न्याय का प्रचार-प्रसार करना था। डीएसएन महाविद्यालय के बीएड विभाग के प्राध्यापक डॉ. सुनील वर्मा ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं, बल्कि सामाजिक क्रांति के अग्रदूत भी थे। उन्होंने शिक्षा को समाज परिवर्तन का सबसे सशक्त माध्यम बताया और युवाओं से आह्वान किया कि वे डॉ. अंबेडकर के सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाएं। कार्यक्रम संयोजक कप्तान रवि रंजन ने कहा कि अंबेडकर जयंती पर इस प्रकार के आयोजनों का उद्देश्य केवल श्रद्धांजलि देना नहीं, बल्कि उनके विचारों को व्यवहार में लाना है। कार्यक्रम आयोजक लेफ्टिनेंट डॉ. विपिन सिंह ने एनसीसी के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला और बताया कि डॉ. अंबेडकर जैसे महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर हमें सामाजिक न्याय की दिशा में कार्य करना चाहिए। इस दौरान चौधरी खजान सिंह महाविद्यालय के एनसीसी एएनओ लेफ्टिनेंट अतुल शुक्ला, जीजीआईसी की एनसीसी अधिकारी अलका सचान, सीनियर अंडर ऑफिसर दीक्षा अवस्थी, मनीष यादव, तन्वी तिवारी, नैना, हेमा, नितिन, कुलदीप आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।