मामूली विवाद में मारपीट, चार लोग घायल
Pratapgarh-kunda News - कुंडा के फरेदूपुर मोहल्ले में एक मारपीट की घटना में कमला देवी, राहुल यादव और शिवानी यादव घायल हो गए। मिरिया गांव में भी अब्दुल सत्तार के बेटे सफराज अहमद पर कुछ लोगों ने हमला किया। घायलों का इलाज कराया...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाFri, 18 April 2025 03:43 PM
कुंडा, संवाददाता। नगर पंचायत कुंडा के फरेदूपुर मोहल्ले में हुई मारपीट में रामकृपाल यादव की 53 वर्षीय पत्नी कमला देवी, उसका 37 वर्षीय बेटा राहुल यादव तथा विमलेश कुमार की 15 वर्षीय बेटी शिवानी यादव घायल हो गई।
मानिकपुर थाना क्षेत्र के मिरिया गांव निवासी अब्दुल सत्तार के 45 वर्षीय बेटे सफराज अहमद को गांव के ही कुछ लोगों ने आपसी रंजिश में मारपीट कर घायल कर दिया। परिजन घायलों को सीएचसी लाकर इलाज कराया और आरोपितों के खिलाफ नामजद तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।