शिकायत निस्तारण में लापरवाही पर दो एसडीएम सहित पांच पर कार्रवाई की संस्तुति
Prayagraj News - प्रयागराज में आईजीआरएस निस्तारण में लापरवाही के चलते दो एसडीएम सहित पांच अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की गई है। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि यदि निस्तारण समय पर नहीं हुआ, तो...

प्रयागराज। आईजीआरएस निस्तारण में लापरवाही करने पर अब कार्रवाई होगी। दो एसडीएम सहित पांच डिफाल्टर के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति कर दी गई है। साथ ही सभी अफसरों को निर्देश दिया गया है अगर निस्तारण समय पर न हुआ तो सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ऑनलाइन पोर्टल पर आई शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण में जिले में लगातार लापरवाही हो रही है। जिले में एसडीएम कोरांव आकांक्षा सिंह पर कुल पांच और एसडीएम करछना तपन मिश्र पर कुल तीन डिफाल्टर पाए गए हैं। इसके अलावा अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण मेजा अभिनव कुमार पर एक डिफाल्टर, एसडीओ विद्युत विभाग पर पांच और शंकरगढ़ नगर पालिका के ईओ अमित कुमार के पोर्टल पर डिफाल्टर पाए गए हैं। इस बारे में निस्तारण के लिए उठाए गए कदम के बारे में जानने के लिए एडीएम सिटी सत्यम मिश्र ने रात को बैठक बुलाई। बैठक में एसडीएम कोरांव आकांक्षा सिंह नहीं पहुंचीं और एसडीएम करछना ने तहसीलदार को भेजा था। जो कि निस्तारण न कर पाने का संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। जिसके बाद एडीएम सिटी ने सभी पांच अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुत कर दी है।
18 का वेतन रोकने की कार्रवाई
पूर्व में आईजीआरएस के निस्तारण में लापरवाही करने वाले 18 अफसरों के वेतन रोकने की कार्रवाई भी की जा चुकी है। एडीएम सिटी ने बताया कि सभी लगातार डिफाल्टर पाए गए। जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।