पति सोचता रहा पत्नी गई मायके, 9 बच्चों को छोड़ भागे प्रेमी-प्रेमिका, फेसबुक से खुला शादी का राज
- यूपी के सिद्धार्थनगर में एक जोड़े ने भागकर शादी कर ली। दोनों पहले से ही शादीशुदा थे। दोनों के कुल मिलाकर नौ बच्चे हैं। दोनों ने अपने बच्चों और पति-पत्नी को छोड़ा और भागकर शादी रचा ली। इसकी जानकारी उनके परिवार को फेसबुक के जरिए हुई तो होश उड़ गए।

यूपी के सिद्धार्थनगर में एक जोड़े ने भागकर शादी कर ली। दोनों पहले से ही शादीशुदा थे। दोनों के कुल मिलाकर नौ बच्चे हैं। दोनों ने अपने बच्चों और पति-पत्नी को छोड़ा और भागकर शादी रचा ली। इसकी जानकारी उनके परिवार को फेसबुक के जरिए हुई तो होश उड़ गए। पति ये सोचता रहा की उसकी पत्नी मायके गई है। वहीं, युवक की पत्नी को पति के भागने की जानकारी नहीं थी। दोनों ही परिवारों को गांव वालों ने फेसबुक की फोटो दिखाई तो शादी की जानकारी हुई।
बताया जा रहा है कि करीब एक हफ्ते पहले महरिया गांव निवासी पांच बच्चों की मां गीता उसी गांव के चार बच्चों के पिता गोपाल के साथ भाग गई थी। उनकी शादी की खबर 5 अप्रैल को तब सामने आई जब कुछ गांव वालों ने गोपाल के फेसबुक अकाउंट पर उसकी और गीता की शादी की तस्वीरें देखीं। गांव वालों ने गीता के पति श्रीचंद और गोपाल की पत्नी को तस्वीरों के बारे में बताया। तब तक गीता के ससुराल वालों का मानना था कि परिवार में मतभेद के बाद गीता नाराजगी में अपने माता-पिता के घर चली गई है।
फेसबुक पर पोस्ट की गई तस्वीरों को देखकर पहले तो दोनों परिवारों को विश्वास नहीं हुआ। परिवार में सभी इस हरकत से हैरान रह गए। श्रीचंद ने बताया कि वह मुंबई में वड़ा पाव बेचकर अपना गुजारा करता है, लेकिन हाल ही में वह अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए घर पर ही रह रहा था। उसने आरोप लगाया कि गीता उसकी मेहनत की कमाई के 90,000 रुपये और घर के सारे गहने लेकर फरार हो गई है। उसने इस मामले में शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस से भी संपर्क किया है।
वहीं, गोपाल की पत्नी भी अपने चार बच्चों को पालने के लिए जूझ रही है। उसने दावा किया कि गोपाल परिवार के खर्चों में योगदान नहीं देता था और उसके साथ दुर्व्यवहार करता था। गोपाल की पहली पत्नी ने अपने पति को मरा हुआ बता दिया और कहा कि गोपाल जहां चाहे रह सकता है, लेकिन मेरे बच्चों को भरण-पोषण के लिए उनका हक मिलना चाहिए और उनके पालन-पोषण के लिए आर्थिक रूप से उसकी मदद हो। सिद्धार्थ नगर पुलिस स्टेशन के एसएचओ अनुज सिंह ने कहा कि घटना संज्ञान में है। अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर हमें मामले के बारे में कोई शिकायत मिलती है, तो कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।