सराफा बाजार के लिए संजीवनी बनेगा अक्षय तृतीया
Prayagraj News - प्रयागराज में अक्षय तृतीया का पर्व खास है, जहां सराफा बाजार में रौनक लौटी है। इस दिन लगभग 500 करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है। हल्के वजन के गहनों की मांग बढ़ी है और ग्राहकों ने पहले से बुकिंग...
प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। अक्षय तृतीया का पर्व इस बार कुछ खास है। सराफा बाजार में जहां महीनों बाद रौनक लौटी है, वहीं ऑटो मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और फर्नीचर सेक्टर में भी जमकर खरीदारी होने की उम्मीद है। व्यापारियों और संगठनों के मुताबिक इस खास दिन पर प्रयागराज में लगभग 500 करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है। यह एक ऐसा अवसर बन गया जब धार्मिक आस्था और आर्थिक ऊर्जा का संगम होगा।
अक्षय तृतीया को 'अबूझ मुहूर्त' माना जाता है, जिस दिन बिना पंचांग देखे किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत की जा सकती है। इस विश्वास के साथ लोग खास दिन पर घर, वाहन, गहने, भूमि और इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण खरीदते हैं। यही वजह है कि प्रयागराज के बाजारों में पर्व से एक दिन पहले ही ग्राहकों की भीड़ दिखाई पड़ी। ग्राहक पहले ही सामानों की एडवांस बुकिंग करते नजर आए।
ट्रंप के टैरिफ प्लान के कारण कुछ दिन पहले तक सराफा बाजार में खासी उथल पुथल मची रही। इतिहास में पहली बार 10 ग्राम सोने का भाव एक लाख रुपये से अधिक तक पहुंच गया। इसके कारण प्रयागराज के सराफा बाजार में सन्नाटा छा गया था लेकिन अब हालात सामान्य हो गए हैं और सोने का भाव तीन हजार रुपये तक कम हो गया। सराफा कारोबारियों को उम्मीद है कि अक्षय तृतीया पर बाजार में छाई मंदी दूर हो गई और लोग आभूषणों की अच्छी खरीदारी करेंगे।
सोने के भाव को देखते हुए छोटे-बड़े सभी व्यापारियों ने खास तैयारियां की है। पहले की अपेक्षा भारी गहनों की जगह कम वजन की ज्वेलरी की नई रेंज मंगाई है। हल्की अंगूठियां, पतली चेन, हल्के झुमके और ब्रेसलेट जैसी आकर्षक ज्वेलरी शोरूम और दुकानों में उपलब्ध है ताकि ग्राहक अपने बजट के मुताबिक खरीदारी की इच्छा पूरी कर सकें। हल्के गहनों की मांग बढ़ने से बाजार में रौनक आने की उम्मीद है।
बॉक्स
35 लाख के गहने की एडवांस बुकिंग
मध्यमवर्गीय परिवार के लिए व्यापारियों ने कम वजन के गहने मंगाए हैं तो अभिजात्य वर्ग के लिए हीरे और कुंदन के आभूषणों की मांग है। शहर के एक बड़े शोरूम में खरीदारी करने वाले ग्राहकों ने पहले से ही बुकिंग करा ली है। सिविल लाइंस स्थित तनिष्क शोरूम में एक ग्राहक ने अक्षय तृतीया पर 35 लाख रुपये के गहने की एडवांस बुकिंग कराई है। इसमें दुल्हन का पूरा सेट शामिल है। इसी तरह अन्य बड़े ग्राहकों ने पांच से 10 लाख रुपये के गहनों की बुकिंग कराई है।
बॉक्स
सिक्कों का बढ़ा चलन
सोने और चांदी के गहनों की खरीदारी के साथ सिक्कों की खरीदारी का चलन भी बढ़ता जा रहा है। सर्राफ अब सोने और चांदी के कई रेंज के सिक्के बेच रहे हैं। सराफा कारोबारियों ने बताया कि जिन लोगों के पास ज्यादा बजट नहीं है, परिवार में कोई शादी विवाह का आयोजन नहीं है, वे सोने और चांदी के सिक्के की खरीदारी करते हैं। सोने के सिक्कों की मांग इतनी ज्यादा है कि इस बार 10 से 100 ग्राम तक के सिक्के बनवाए गए हैं।
इनका कहना है
अक्षय तृतीया पर सर्राफा बाजार में बूम आने की संभावना है। व्यापारियों ने महंगाई को देखते हुए लाइट वेट ज्वेलरी मंगाई है। चौक, सिविल लाइंस, कटरा से लेकर अन्य बाजारों में अच्छी बिक्री की उम्मीद है। 250 करोड़ से अधिक का सराफा कारोबार होने का अनुमान है।
दिनेश सिंह, अध्यक्ष, इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन
----
अक्षय तृतीया का शुभ मुहुर्त पर ग्राहकों के लिए बहुत फायदेमंद है। इस खास मौके पर लाइट वेट ज्वेलरी के साथ हीरे का खूबसूरत रेट मंगाया गया है। कम वजन में सोने के गहनों की भरमार है।
हर्षवर्धन, सुनहरी गोल्ड एंव डॉयमंड
---
सोने के भाव ने बाजार पर असर डाला है। कई महीनों से बाजार में मंदी जैसी स्थिति थी लेकिन अक्षय तृतीया से बाजार में रौनक आई है। ग्राहकों ने पहले से बुकिंग करा रखी है। लोग आकर गहने होल्ड करा रहे हैं।
पंकज सिंह, राणा ज्वेलर्स
--
ग्राहकों ने पहले से बुकिंग करा रखी है। सोने के हल्के वजन के गहनों की भरमार है। हीरे के गहनों की कई रेंज है। सोना महंगा हुआ लेकिन उसकी तुलना में हीरे के दाम नहीं बढ़े। सोने के सिक्कों की 20 प्रतिशत ज्यादा बिक्री होने का अनुमान है।
अभिजीत दत्ता, फ्लोर मैनेजर, तनिष्क
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।