यूपी बोर्ड टॉपर महक को बीबीएस ने किया सम्मानित
Prayagraj News - बीबीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने महक जायसवाल को सम्मानित किया, जिसने यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट में टॉप किया। इस अवसर पर उसकी बहन आयुषी जायसवाल भी मौजूद थीं, जिन्होंने 2018 में टॉप किया था। समारोह में...

प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। बीबीएस ग्रुप आफ इंस्टीट्यूटशंस ने गुरुवार को सम्मान समारोह आयोजित कर यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की टॉपर महक जायसवाल को सम्मानित किया। इस मौके पर महक की बहन आयुषी जायसवाल भी मौजूद रहीं जिन्होनें यूपी बोर्ड की वर्ष 2018 में टाप किया था। समारोह में बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज के प्रबंधक नरेन्द्र सिंह यादव भी सम्मानित किए गए जिन्होंने प्रतिभा को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। महक ने इसी विद्यालय से शिक्षा प्राप्त की है। समारोह में बीबीएस इंस्टीट्यूशन के वाइस प्रेसीडेंट कुलदीप सिंह, निदेशक डा. आशुतोष श्रीवास्तव, दिव्यसेन सिह सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।