बीएसएनएल लेकर आया वेलकम ऑफर
Prayagraj News - भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने ग्राहकों के लिए एक वेलकम ऑफर पेश किया है, जिसमें 4जी सिम के साथ 249 रुपये का पहला रिचार्ज मुफ्त दिया जाएगा। यह ऑफर नए और मोबाइल नंबर पोर्ट कराने वाले ग्राहकों के...

भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ग्राहकों के लिए वेलकम ऑफर लेकर आया है। बीएसएनएल के चैनल पार्टनर मेसर्स रामा सेल्स की ओर से 4जी सिम के साथ 249 रुपये का पहला रिचार्ज निशुल्क दिया जाएगा। यह सुविधा ना केवल नए ग्राहकों को दी जाएगी, बल्कि मोबाइल नंबर पोर्ट कराने वाले ग्राहकों को भी उपलब्ध कराई जाएगी। यह ऑफर तीन दिन 23, 24 और 25 मई के लिए है। महाप्रबंधक बीके सिंह ने बताया कि आत्मनिर्भर योजना के अंतर्गत 4जी नेटवर्क को लगातार बेहतर किया जा रहा है। इसके लिए प्रयागराज व कौशाम्बी में नेटवर्क के ऑप्टिमाइजेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
4जी के कुल 350 टावर कार्य कर रहे हैं और 19 स्थानों पर अतिरिक्त नए 4जी टावर लगाए जा रहे हैं। इस ऑफर के दौरान तीन दिनों तक शिविर लगाया जाएगा। ग्राहकों का नया कनेक्शन तुरंत शुरू कर दिया जाएगा। शिविर में आवश्यक दस्तावेज में केवल आधार नंबर बताना होगा। मुफ्त 4जी सिम (40 रुपये) और पहला रिचार्ज कूपन 249 रुपये का दिया जाएगा, जिसमें दो जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग 45 दिनों की वैधता के साथ उपलब्ध रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।