रसोई गैस सिलेंडर के दाम में वृद्धि की कांग्रेसियों ने की निंदा
Prayagraj News - रसोई गैस के दाम में 50 रुपये प्रति सिलेंडर तथा सीएनजी में एक रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस ने निंदा की है। पार्टी ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह को पत्र भेजकर मूल्यवृद्धि वापस लेने की...

रसोई गैस के दाम में 50 रुपये प्रति सिलेंडर तथा सीएनजी एक रुपये प्रति किलो बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेंस ने निंदा दी की है। इस बावत शहर कांग्रेस कमेटी की बैठक शहर अध्यक्ष फुजैल हाशमी की अध्यक्षता में मंगलवार दोपहर पार्टी कार्यालय में हुई। इस दौरान केंद्रीय तेल एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह को पत्र भेज कर जनहित में मूल्यवृद्धि वापस लेने का अनुरोध किया गया। कहा कि बढ़ोतरी का असर विशेष तौर पर हर खाद्य पदार्थों पर पड़ेगा। इस दौरान यूपी कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता किशोर वार्ष्णेय, हरिकेश त्रिपाठी, अजय श्रीवास्तव, नयन कुशवाहा, डा. सत्या पांडेय, परवेज़ सिद्दीकी, मानस शुक्ला, अंजुम नाज, प्रदीप द्विवेदी, राम मनोरथ सरोज, खुशनवेदा फारूखी, केशव पासी, विजय यादव, कैफ वारसी, कामेश्वर सोनकर, संजय श्रीवास्तव, नाज़ खान आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।