कांग्रेस विधि विभाग ने मनाई जयंती
Prayagraj News - महानगर कांग्रेस कमेटी के विधि विभाग ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे। इसके अलावा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने हाईकोर्ट चौराहे से...

महानगर कांग्रेस कमेटी विधि विभाग ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। महानगर अध्यक्ष जितेंद्र नायक, उपाध्यक्ष रवीन्द्र सिंह, महासचिव हरिश्चंद्र दुबे, सचिव अतुल श्रीवास्तव, चंदन सिंह, महानगर उपाध्यक्ष असीम राय, महासचिव जय प्रकाश सिंह, सचिव शिव प्रकाश यादव, उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, पूर्व शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा और सुभाष चन्द्र पांडेय उपस्थित रहे। वहीं दूसरी ओर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से हाईकोर्ट चौराहे से जुलूस निकाला गया जो कांग्रेस नेता तसलीमउद्दीन के आवास पर पहुंचा। इस दौरान बृजमोहन, जीतलाल, रंजीत दास आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।