ठेकेदार ने पूर्व पार्षद पर लगाया रंगदारी मांगने का आरोप
Prayagraj News - नगर निगम के ठेकेदार अब्दुल रज्जाक उस्मानी ने पूर्व पार्षद फजल खान पर 20 हजार रुपये रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। अब्दुल रज्जाक ने पुलिस आयुक्त और प्रमुख सचिव विकास को...

नगर निगम के ठेकेदार अब्दुल रज्जाक उस्मानी ने करेली के पूर्व पार्षद पर 20 हजार रुपये रंगदारी मांगने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। अब्दुल रज्जाक ने पुलिस आयुक्त और प्रमुख सचिव विकास से लिखित शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में पूर्व में थाने में मारपीट की एफआईआर दर्ज हो चुकी है, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। गौसनगर करेली निवासी अब्दुल रज्जाक उस्मानी ने तहरीर के माध्यम से बताया कि पूर्व पार्षद फजल खान नगर निगम के ठेकेदारों से अवैध वसूली करता है। आरोप है कि फजल खान ने दिसंबर 2023 को अब्दुल रज्जाक से 25 हजार रुपये उधार लिया था।
एक साल बाद दिसंबर 2024 को सुबह फजल खान ने रुपये देने के बहाने बुलाया और जान से मारने की धमकी दी। 20 हजार रुपये रंगदारी की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।