Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsCyber Criminals Use Deceptive Tactics to Fraud Victims in Lucknow
लखनऊ क्राइम ब्रांच के नाम पर 34 हजार ठगे
Prayagraj News - साइबर अपराधियों ने नए तरीके से लोगों को ठगना शुरू कर दिया है। कर्नलगंज के निवासी संजय कुमार ने लखनऊ क्राइम ब्रांच के अधिकारी के रूप में फोन करने वाले से 33999 रुपये ठगे जाने की शिकायत की है। आरोपी ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 20 April 2025 10:28 PM

साइबर अपराधी नए-नए हथकंडे अपनाकर लोगों को ठग रहे हैं। कर्नलगंज थाने में एक पीड़ित ने लखनऊ क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर साइबर ठगी होने की एफआईआर दर्ज करवाई है। रायबरेली के रसूलपुर गुंडा निवासी संजय कुमार वर्तमान में प्रयागराज के कर्नलगंज में रहते हैं। संजय कुमार के मोबाइल पर अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को लखनऊ क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया। इसके बाद संजय कुमार को उनकी आपत्तिजनक वीडियो-फोटो होने की बात कहकर डराया। सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी से भयभीत होकर संजय ने यूपीआई के माध्यम से 33999 रुपये भेज दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।