करेली में कटिया से एसी चलाते पकड़े गए
Prayagraj News - प्रयागराज में गर्मी बढ़ने के साथ बिजली की मांग भी बढ़ी है। करेली क्षेत्र में बिजली चोरी की शिकायत पर बिजली विभाग ने छापेमारी की। इस दौरान पांच उपभोक्ता पकड़े गए, जिन्होंने मीटर बायपास कर एसी चलाया था।...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 19 May 2025 10:55 AM
प्रयागराज। गर्मी बढ़ते ही बिजली की मांग भी तेज हो गई है, वहीं कुछ उपभोक्ता चोरी करके बिजली का मनमाना इस्तेमाल कर रहे हैं। करेली क्षेत्र में कटिया डालकर एसी चलाने की शिकायत पर रविवार को बिजली विभाग ने छापेमारी की। एसडीओ करेली राजवीर सिंह कटारिया के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान एक स्कूल के पास गली में पांच उपभोक्ता चोरी करते हुए पकड़े गए। इनमें एक घर में बिजली कनेक्शन होते हुए भी मीटर बायपास कर एसी चलाया जा रहा था। विभाग ने मौके की वीडियोग्राफी कराई और सभी के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।