चार करोड़ 26 लाख में उठी नवाब यूसुफ रोड की देसी शराब की दुकान
Prayagraj News - प्रयागराज में आबकारी विभाग ने शराब की दुकानों के लिए दूसरे चरण की ई लॉटरी का आयोजन किया। इस दौरान 17 देसी शराब की दुकानों, एक मॉडल शॉप और एक कंपोजिट शॉप का उठान हुआ। देसी शराब की दुकानों के लिए...

प्रयागराज। जिले में आबकारी विभाग की ओर से शराब की दुकानों के लिए दूसरे चरण की ई लॉटरी गुरुवार को कराई गई। इस दौरान देसी शराब की 17, एक मॉडल शॉप और एक कंपोजिट शॉप का उठान हुआ। संगम सभागार में सुबह 10 बजे से हुई ई लॉटरी में नवाब यूसुफ रोड पर देसी शराब की दुकान चार करोड़ 26 लाख 16 हजार 80 रुपये में हुआ। जबकि बक्सी खुर्द में देसी शराब की दुकान दो करोड़ 66 लाख रुपये में उठी और अलोपीबाग में देसी शराब की दुकान दो करोड़ 30 लाख 84 हजार 880 रुपये में हुआ। सुबह 10 बजे से ई लॉटरी का आयोजन संगम सभागार में हुआ। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ और जिला आबकारी अधिकारी सुशील कुमार मिश्र की मौजूदगी में दुकानों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू हुई। पहले चरण की ई लॉटरी छह मार्च को हुई थी। उस वक्त जो दुकानें उठ नहीं सकीं उन्हें आबकारी आयुक्त डॉ. आदर्श सिंह की ओर से पत्र जारी कर 27 मार्च की तारीख दी गई थी। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि पहले चरण के बाद देसी की 17, एक मॉडल शॉप और एक कंपोजिट शॉप का उठान नहीं हो सकता था। दूसरे चरण की लॉटरी में इनके लिए आवेदन मांगा गया था। सभी दुकानों के सापेक्ष आवेदन किया गया और अब सभी दुकानों का उठान हो चुका है। देसी शराब की 17 दुकानों के सापेक्ष 16 दुकानें ऐसी हैं जिनके लिए एक करोड़ की बोली लगी और दुकानों का उठान हुआ। एक मात्र सिरसा रोड की देसी शराब की दुकान 84 लाख 80 हजार 160 रुपये में हुआ। जबकि सात दुकानें दो करोड़ या उससे अधिक में उठी हैं।
तीन लाख 95 हजार फीस, 288 दावेदार
जहां देसी शराब की दुकानों के लिए करोड़ों की बोली हुई वहीं छीतपुर में कंपोजिट शराब (अंग्रेजी और बीयर) की दुकान का उठान महज तीन लाख 95 हजार रुपये में हुआ। इस एक दुकान के लिए 288 लोगों ने आवेदन किया था। एक दुकान के लिए यह सबसे अधिक आवेदन था। वहीं खान चौराहा महेवा रोड पर एक मॉडल शॉप एक करोड़ 13 लाख 55 हजार रुपये में हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।