India Post Launches Special Stamps for Maha Kumbh 2025 महाकुम्भ पर कैबिनेट मंत्री ने जारी किया तीन विशेष डाक टिकट, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsIndia Post Launches Special Stamps for Maha Kumbh 2025

महाकुम्भ पर कैबिनेट मंत्री ने जारी किया तीन विशेष डाक टिकट

Prayagraj News - प्रयागराज में डाक विभाग ने महाकुम्भ 2025 के लिए तीन विशेष डाक टिकटों की स्मारिका जारी की। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसका अनावरण किया। इस अवसर पर विशेष फिलैटेलिक सामग्री भी प्रस्तुत की...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 13 Feb 2025 10:30 PM
share Share
Follow Us on
महाकुम्भ पर कैबिनेट मंत्री ने जारी किया तीन विशेष डाक टिकट

प्रयागराज, संवाददाता। डाक विभाग ने गुरुवार को महाकुम्भ 2025 पर तीन विशेष डाक टिकटों की स्मारिका जारी की। इसका अनावरण केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अरैल घाट के डाकघर में किया। इस अवसर पर महाकुम्भ की समृद्ध परंपराओं को सम्मान देते हुए विशेष फिलैटेलिक सामग्री भी जारी की गई, जिसमें पवित्र स्नान पर्वों पर विशेष आवरण (स्पेशल कवर) और विशेष मुहरें (कैंसलेशन), 'दिव्य, भव्य और डिजिटल महाकुम्भ' थीम पर टिकट और 'प्रख्यात प्रयागराज' का चित्र पोस्टकार्ड शामिल हैं। ये फिलैटेलिक संग्रहणीय वस्तुएं महाकुम्भ के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व को उजागर करती हैं।

जारी किए गए तीन डाक टिकटों में त्रिवेणी माधवं सोमं भरद्वाजं च वासुकिम्। वन्दे अक्षयवटं शेष प्रयागं तीर्थनायकम श्लोक से प्रेरित है। इन तीन डाक टिकटों की डिजाइन शंख समंता की ओर से तैयार की गई है, जो त्रिवेणी तीर्थ के तीन प्रमुख पहलुओं महर्षि भरद्वाज आश्रम, स्नान और अक्षयवट को दर्शाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।