Investigation Pending in Assault Case of TTE at Prayagraj Junction टीटीई से मारपीट करने वाले दो रेलकर्मियों की फुटेज से पहचान, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsInvestigation Pending in Assault Case of TTE at Prayagraj Junction

टीटीई से मारपीट करने वाले दो रेलकर्मियों की फुटेज से पहचान

Prayagraj News - प्रयागराज जंक्शन पर दूरंतो एक्सप्रेस के टीटीई के साथ मारपीट की घटना की जांच जारी है। टीटीई और गार्डों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं। अगर जांच में टीटीई की गलती मिली, तो कार्रवाई होगी। सोशल मीडिया पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 11 April 2025 07:10 PM
share Share
Follow Us on
टीटीई से मारपीट करने वाले दो रेलकर्मियों की फुटेज से पहचान

प्रयागराज जंक्शन पर दूरंतो एक्सप्रेस के टीटीई से मारपीट प्रकरण की जांच अभी लंबित है। टीटीई और गार्ड दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाया है। जांच रिपोर्ट में अगर टीटीई की गलती मिली तो उस पर कार्रवाई के लिए मुंबई डिविजन को रिपोर्ट भेजी जाएगी। वहीं से टीटीई पर एक्शन लिया जाएगा। दूसरी ओर टीटीई से मारपीट करने वाले दो गार्डों की फुटेज से पहचान हुई है। प्रयागराज मंडल में तैनात गार्ड महेंद्र यादव बीते मंगलवार को दूरंतो एक्सप्रेस से प्रयागराज जंक्शन लौट रहे थे। रास्ते में टीटीई एमके पोदार से टिकट चेकिंग को लेकर उनके बीच विवाद हुआ। मारपीट के बाद आरपीएफ के जवान पहुंचे। मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। जैसे ही प्रयागराज जंक्शन पर ट्रेन रुकी और टीटीई के प्लेटफार्म नंबर दो पर उतरते ही उनकी कुछ लोगों ने पिटाई कर दी। सोशल मीडिया पर पिटाई का वीडियो वायरल हो गया। इस प्रकरण में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला इस प्रकरण की जांच करा रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज में महेंद्र के साथ एक और रेलकर्मी टीटीई को पीटते हुए नजर आया है। उसकी पहचान भी कर ली गई है। इन दोनों के खिलाफ अब गाज गिरेगी। वहीं, ट्रेन में बनियान पहन कर चेकिंग करने के आरोप की भी जांच चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।