केंद्रीय मंत्री ने जारी किया महाकुम्भ आधारित तीन स्मारक डाक टिकट
Prayagraj News - केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया महाकुम्भ पहुंचे और संगम में स्नान किया। उन्होंने त्रिवेणी तट पर मां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की पूजा की। इस अवसर पर उन्होंने महाकुम्भ 2025 पर आधारित तीन...

प्रयागराज। केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को महाकुम्भ पहुंचे। उन्होंने परिवार सहित संगम में स्नान कर त्रिवेणी तट पर मां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की पूजा की। इस दौरान उन्होंने अरैल घाट स्थित डाक घर में महाकुम्भ 2025 पर आधारित तीन स्मारक डाक टिकट का विमोचन किया। शंख समांत की ओर से डिजाइन किए गए यह तीनों डाक टिकट महर्षि भरद्वाज आश्रम, स्नान और अक्षयवट पर आधारित हैं। महाकुंभ 2025 की समृद्ध परंपराओं को सम्मान देते हुए विशेष फिलैटेलिक सामग्री भी जारी की गई, जिसमें पवित्र स्नान पर्वों पर विशेष आवरण (स्पेशल कवर) और विशेष मुहरें (कैंसलेशन), 'दिव्य, भव्य और डिजिटल महाकुंभ' थीम पर टिकट और 'प्रख्यात प्रयागराज' का चित्र पोस्टकार्ड शामिल हैं। ये फिलैटेलिक संग्रहणीय वस्तुएँ महाकुंभ के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व को उजागर करती हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारा डाक विभाग महाकुम्भ में भी पूर्ण रुप से सजग होकर योगदान दे रहा है। डाक सेवा जन सेवा हमारा नारा है, उसी के तहत विभाग काम कर रहा है। महाकुंभ को लेकर की जा रही आलोचन के संबंध में उन्होंने कहा कि यह आलोचना का स्थान नहीं है क्योंकि यह श्रद्धा और आध्यात्म का केद्र है। संगम स्नान कर उन्होंने लोक कल्याण की कामना की। उन्होंने स्वयं को सौभाग्यशाली मानते हुए कहा कि संगम में स्नान करना मोक्ष प्राप्ति जैसा अनुभव है। प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कुम्भ कलश भेंट किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।