Lawyers Protest Against Police Brutality in Yamunanagar Demand Action अधिवक्ता की पिटाई से भड़का गुस्सा, थाने में प्रदर्शन, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsLawyers Protest Against Police Brutality in Yamunanagar Demand Action

अधिवक्ता की पिटाई से भड़का गुस्सा, थाने में प्रदर्शन

Prayagraj News - यमुनानगर जोन के औद्योगिक नगर थाने में अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ हंगामा किया। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने अधिवक्ता आदर्श मिश्रा को रातभर लॉकअप में रखकर पिटाई की। उन्होंने दोषी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 17 April 2025 08:06 PM
share Share
Follow Us on
अधिवक्ता की पिटाई से भड़का गुस्सा, थाने में प्रदर्शन

यमुनानगर जोन के औद्योगिक नगर थाने में गुरुवार को अधिवक्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया। दर्जनों की संख्या में अधिवक्ताओं ने थाना परिसर के अंदर धरने पर बैठकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस पर आरोप लगाया कि अधिवक्ता आदर्श मिश्रा को रातभर लॉकअप में रखकर पिटाई की गई। अधिवक्ताओं ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई और ट्रक चालक के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने की मांग की। एसीपी करछना वरुण कुमार ने अधिवक्ताओं को तहरीर देने और जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। नैनी के एडीए कॉलोनी निवासी अधिवक्ता आदर्श मिश्रा बुधवार की देर रात कार से घर लौट रहे थे। औद्योगिक नगर क्षेत्र में कार की एक ट्रक से हल्की टक्कर होने से ट्रक चालक व आदर्श मिश्रा में मारपीट हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस दोनों पक्ष को पकड़कर थाने लेकर पहुंची। इसकी जानकारी होते ही दूसरे दिन गुरुवार को दर्जनों अधिवक्ता औद्योगिक नगर थाने पहुंचकर धरने पर बैठ गए। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए अधिवक्ता आदर्श मिश्रा की बेरहमी से पिटाई की। साथी अधिवक्ताओं के पहुंचने पर पुलिस ने आदर्श मिश्रा को मेडिकल चेकअप के लिए भेज दिया। उधर, पुलिस ने आदर्श मिश्रा की पिटाई से इनकार किया है। पुलिस की दलील है कि आदर्श मिश्रा ने ट्रक चालक से मारपीट की और रुपये भी छीन लिया।

प्रारंभिक जांच में आदर्श मिश्रा के अधिवक्ता नहीं होने की जानकारी मिली है। पुलिस पर पिटाई करने का आरोप निराधार है। तहरीर मिलने पर जांच के बाद उचित कार्रवाई करने का आश्वासन अधिवक्ताओं को दिया गया है।

- वरुण कुमार, एसीपी करछना।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।