कचहरी में दूसरे दिन भी वकीलों ने नहीं किया काम
Prayagraj News - प्रयागराज में अधिवक्ता इन्द्र प्रकाश गुप्ता पर हुए प्राणघातक हमले के मामले में उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर के विरोध में जिला न्यायालय के वकीलों ने लगातार दूसरे दिन न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया। आम सभा...

प्रयागराज, विधि संवाददाता। जिला अधिवक्ता संघ के सदस्य अधिवक्ता इन्द्र प्रकाश गुप्ता (पंकज गुप्ता) पर प्राणघातक हमले के मामले में उन्हीं पर दर्ज हुई एफआईआर के विरोध में जिला न्यायालय के वकीलों ने लगातार दूसरे दिन न्यायिक कार्य नहीं किया। आम सभा में हुए निर्णय के अनुसार अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। आम सभा की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष कृष्ण बिहारी तिवारी एवं संचालन मंत्री वरुण कुमार सिंह ने किया। आम सभा में संघ के पूर्व अध्यक्ष उमा शंकर तिवारी, शीतला प्रसाद मिश्र, राकेश तिवारी एवं पूर्व मंत्री कौशलेश सिंह, अरुण कुमार पांडेय, मनोज कुमार सिंह लोकेश, प्रमोद सिंह नीरज, ऋषी शंकर द्विवेदी, अम्बरीश त्रिपाठी रवि, सैयद अली अंसार एवं संघ के पदाधिकारीगण वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्रजेश सिंह यादव, उपाध्यक्ष लक्ष्मीकान्त मिश्र, महिला उपाध्यक्ष प्रिया तिवारी, संयुक्त मंत्री डीडी मिश्र, कोषाध्यक्ष अखिलेश कुमार पांडेय, लाइब्रेरियन आलोक कुमार पांडेय, ऑडीटर उमाशंकर मिश्र तथा कार्यकारिणी सदस्य राजेश कुमार मिश्र, अभिषेक पांडेय, आनंद कुमार शुक्ल, अंजनी कुमार पांडेय, दिनेश त्रिपाठी, नीशू सोनकर, आशुतोष शुक्ल, मुमताज आलम, अतुल कुमार तिवारी, आलोक नारायण श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।