सपा कार्यालय में मनाई गई ज्योतिबा फुले की जयंती
Prayagraj News - समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय जार्जटाउन में मनाई गई।

महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय जार्जटाउन में मनाई गई। सपा नेताओं, कार्यकर्ताओं ने महात्मा फुले के चित्र पर फूल माला अर्पित कर उन्हें नमन किया। उनके जीवन वृत्त व समाज में किए गए कार्यों की चर्चा की। सपा जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेखार हुसैन व यमुनापार अध्यक्ष पप्पूलाल निषाद ने कहा कि ज्योतिबा फुले ने सुधारवादी आंदोलन चलाकर समाज के गैर ब्राह्मण जातियों में नई चेतना का संचार किया। अंधविश्वास, पाखंड, कर्मकांड, जातिवाद, गैरबराबरी के खिलाफ आवाज बुलंद की। आंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजू पासी ने कहा कि उन्होंने सत्य शोधक समाज की स्थापना कर तमाम पूर्व वर्ती धाराणाओं को नकार दिया। इस दौरान मीडिया प्रभारी दान बहादुर मधुर, दूधनाथ पटेल, सचिन यादव, रविंद्र यादव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।