राजरूपपुर में नए नलकूप का निर्माण शुरू
Prayagraj News - प्रयागराज के राजरूपपुर क्षेत्र में नए नलकूप का निर्माण शुरू हो गया है। महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने भूमि पूजन और शिलान्यास किया। इस नलकूप से हजारों परिवारों को पेयजल संकट से राहत मिलेगी। समारोह...
प्रयागराज। राजरूपपुर क्षेत्र के ओमप्रकाश सभासद नगर में नए नलकूप का निर्माण शुरू हो गया। महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने बुधवार को बड़े नलकूप का भूमि पूजन और शिलान्यास किया। भूमि पूजन और शिलान्यास के बाद महापौर ने कहा कि नलकूप के निर्माण से हजारों परिवारों को पेयजल संकट से राहत मिलेगी। क्षेत्र में पानी के संकट को देखते हुए नया नलकूप स्थापित करने का निर्णय लिया गया। समारोह में पार्षद गुलाब सिंह पटेल, मुकेश कसेरा, रूद्रसेन जायसवाल, जलकल के अधिशासी अभियंता अश्विनी कुमार, भास्कर, सीएंडडीएस के अवर अभियंता मिथिलेश पाल , कौशिकी सिंह पटेल, गिरिजेश मिश्रा, आभा सिंह, शुभम पांडेय, शिव तिवारी, हिमालय सोनकर, विष्णु त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।