North Central Railway Launches Awareness Campaign to Combat Plastic Pollution एनसीआर में पर्यावरण पखवाड़े का शुभारंभ, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsNorth Central Railway Launches Awareness Campaign to Combat Plastic Pollution

एनसीआर में पर्यावरण पखवाड़े का शुभारंभ

Prayagraj News - प्रयागराज में उत्तर मध्य रेलवे ने जागरूकता पखवाड़े की शुरुआत की, जो विश्व पर्यावरण दिवस तक चलेगा। इसकी थीम 'प्लास्टिक प्रदूषण का खात्मा' है। इस दौरान विभिन्न पर्यावरण गतिविधियों जैसे प्रतियोगिताएं,...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 22 May 2025 07:26 PM
share Share
Follow Us on
एनसीआर में पर्यावरण पखवाड़े का शुभारंभ

प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे की ओर से गुरुवार को जागरूकता पखवाड़े की शुरुआत की गई जो कि पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस तक चलेगा। इसकी थीम 'इंड प्लास्टिक पॉल्यूशन यानि प्लास्टिक प्रदूषण का खात्मा' है। पूरे पखवाड़े में पर्यावरण जागरूकता एवं पर्यावरण से संबंधित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी जिनमें प्रतियोगिताएं, श्रमदान, सेमिनार, नुक्कड़ नाटक, वृहद पौधरोपण, कपड़े के थैलों का वितरण आदि प्रमुख है। पखवाड़े का शुभारम्भ गुरुवार को एनसीआर मुख्यालय में महाप्रबंधक उपेंद्र चन्द्र जोशी और प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर अनिमेष कुमार सिन्हा ने साइकिल रैली से किया। रैली का उद्देश्य लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना है।

इसके बाद महाप्रबंधक ने हरित शपथ दिलाई। सभी विभागाध्यक्षों और अधिकारियों-कर्मचारियों की ओर से रेलगांव कॉलोनी के क्रिकेट स्टेडियम में 25 पौधे लगाए गए। उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा चेतना जोशी ने स्काउट के बच्चों और सफाई कर्मियों को कपड़े के थैलों का वितरण किया गया। इस मौके पर अपर महाप्रबंधक जेएस लाकरा, प्रमुख मुख्य इंजीनियर एससी जैन, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी एस बालाचंद्र अय्यर, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ब्रिजेंद्र कुमार, वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक हिमांशु बडोनी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।