गोली चलाने वाले दवा व्यापारी को भेजा जेल
Prayagraj News - एक दवा व्यापारी विवेक दुआ को रविवार को जेल भेज दिया गया, जिसने पारिवारिक विवाद के दौरान अपने 21 वर्षीय बेटे अंश पर गोली चलाई। पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है। बेटे की हालत स्थिर है और...

पारिवारिक विवाद में बेटे पर गोली चलाने वाले दवा व्यापारी को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया। व्यापारी के खिलाफ उनकी पत्नी ने धूमनगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। बेटे की हालत अब स्थिर है। पुलिस आोरपी की पिस्टल का लाइसेंस निरस्त कराने की तैयारी में है। इसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। धूमनगंज पुलिस ने बताया कि राजरूपपुर की मौसम विहार कॉलोनी में शनिवार को पारिवारिक विवाद में दवा व्यापारी विवेक दुआ ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली चली दी थी। दरवाजे के पास उनका बेटा 21 वर्षीय बेटा अंश खड़ा था। गोली उसके पैर में लग गई थी। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।