7.77 लाख रुपये की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
Prayagraj News - दारागंज थाने की पुलिस ने रविवार रात 77 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। बरामद स्मैक की कीमत 7.77 लाख रुपये है। आरोपियों के पास से पैसे, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और चार मोबाइल फोन भी...

दारागंज थाने की पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने रविवार की रात दारागंज श्मशान घाट के समीप रेलवे पुल के नीचे 77 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो तस्कर को पकड़ा। बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत 7.77 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपियों के पास से 19796 रुपये, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू व चार एंड्रायड मोबाइल भी बरामद किया गया। दोनों आरोपी पहले भी तस्करी के आरोप में जेल जा चुके हैं। थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से स्मैक बेचने वाले राजू जायसवाल निवासी त्रिवेणी बांध काली सड़क दारागंज और शुभम मिश्रा उर्फ कल्लू पंडा निवासी गऊघाट मुट्ठीगंज को गिरफ्तार किया गया। शुभम मिश्रा पांच बार और राजू जायसवाल एक बार जेल जा चुका है। दारागंज पुलिस व एसओजी ने 26 मार्च को बक्शी बांध निवासी सोनू निषाद उर्फ सोनू टकला को 11 लाख रुपये की 110 ग्राम स्मैक, 1.80 लाख रुपये, इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था। हालांकि पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी सोनू टकला हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आ गया है। पुलिस सोनू टकला की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।