नाला सफाई में बने थे बाधा, जेसीबी से ढहा दिया
Prayagraj News - प्रयागराज नगर निगम ने दरियाबाद में नाले से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। मजदूरों ने नाले की सफाई के दौरान अतिक्रमण पाया, जिसके बाद प्रवर्तन दल ने जेसीबी से कार्रवाई शुरू की। विरोध के बावजूद, अभियान...
प्रयागराज। नगर निगम ने मंगलवार को दरियाबाद में नाले से अतिक्रमण हटाया। नगर निगम क्षेत्र के नाले की सफाई की योजना बनाई गई। नाला सफाई के लिए मौके पर नगर निगम के मजदूर पहुंचे तो वहां अतिक्रमण मिला। अधिकारियों के निर्देश पर नगर निगम का प्रवर्तन दल पहुंचा और नाले से अतिक्रमण हटाना शुरू किया। नाले पर लोगों ने झोपड़ी और स्थाई निर्माण किए थे। प्रवर्तन दल ने जेसीबी से अतिक्रमण हटाना शुरू किया तो लोगों ने विरोध किया। विरोध के चलते कुछ देर कार्रवाई रोकनी पड़ी। विरोध शांत होने के बाद प्रवर्तन दल ने दोबारा अभियान शुरू किया तो नाले पर एक दर्जन से अधिक अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।