रेलवे संगठनों ने डॉ. आंबेडकर को किया नमन
Prayagraj News - प्रयागराज में रेलवे के कर्मचारियों ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई। एनसीआरईएस के महामंत्री आरपी सिंह ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। समारोह में कई प्रमुख सदस्यों ने भाग लिया...

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। रेलवे के विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने सोमवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई। एनसीआरईएस के महामंत्री आरपी सिंह ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम का संचालन प्रयागराज मंडल के मंडल मंत्री चंदन सिंह ने किया। समारोह में सहायक मंडल मंत्री एसराम राव, प्रदीप मिश्रा, अनिल कुमार, श्यामवीर, सुमित श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
वहीं जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के बैनर तले अन्य संगठनों ने बाबा साहब की जयंती मनाई। इस दौरान राधेश्याम पांडेय, रविकांत, केपी दुबे, सत्यनारायण, मनोज कुमार और रूपम पांडेय आदि मौजूद रहे। इसी तरह एनसीआरएमयू के केंद्रीय कार्यालय में प्रयागराज मंडल के मंडल मंत्री डीएस यादव और सईद अहमद संयुक्तमंडल मंत्री के साथ कई अन्य सदस्यों ने पुष्प अर्पित कर बाबा साहब के विचारों पर प्रकाश डाला। इस दौरान नागेंद्र बहादुर सिंह, ओपी एस कुशवाहा, राजीव यादव, अर्जुन कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।