Railway Halts Drain Construction in Prayagraj Local Leaders Seek Permission मुबारकपुर कोटवा की जल निकासी को रेलवे ने रोका नाला निर्माण, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsRailway Halts Drain Construction in Prayagraj Local Leaders Seek Permission

मुबारकपुर कोटवा की जल निकासी को रेलवे ने रोका नाला निर्माण

Prayagraj News - प्रयागराज के मुबारकपुर कोटवा गांव में बारिश का पानी निकालने के लिए नाले का निर्माण रेलवे ने रोक दिया। नगर निगम ने बिना एनओसी के 20 लाख की लागत से नाले का निर्माण शुरू किया था। पूर्व मंत्री सिद्धार्थ...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 8 April 2025 11:57 AM
share Share
Follow Us on
मुबारकपुर कोटवा की जल निकासी को रेलवे ने रोका नाला निर्माण

प्रयागराज। इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के मुबारकपुर कोटवा गांव से बारिश का पानी निकालने के लिए नाले का निर्माण रेलवे ने रोक दिया। प्रयागराज-नई दिल्ली रेलवे खंड किनारे रेलवे की जमीन पर नगर निगम नाले का निर्माण कर रहा था। नगर निगम ने नाला निर्माण के लिए उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल से एनओसी नहीं ली। मौखिक आश्वासन के बाद नगर निगम ने 20 लाख की लागत से लगभग 150 मीटर नाले का निर्माण शुरू किया। 30 मीटर नाले का निर्माण हो सका था कि रेलवे की ओर से आपत्ति कर दी गई। निर्माण रोकने के दौरान नगर निगम के ठेकेदार को बताया गया कि नाला बनाने के लिए एनओसी नहीं ली। निर्माण रोके जाने पर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मंडल रेल प्रबंधक को पत्र लिखकर अनुमति देने का आग्रह किया है। नगर निगम के पूर्व कार्यकारिणी उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि पहले गांव से बारिश का पानी रेलवे लाइन किनारे तालाब में जाता था। तीसरी लाइन बिछाए जाने के बाद तालाब पट गया। रेलवे ने नाला बनाया है। गांव का पानी निकालने के लिए बनाया जा रहा नाला रेलवे के नाले में जोड़ा जाना है। इस मामले में सोमवार को नगर आयुक्त से भी वार्ता करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।