दारागंज रेल अंडर ब्रिज की एक लेन बंद, जाम से लोग हुए बेहाल
Prayagraj News - प्रयागराज के दारागंज रेलवे स्टेशन के पास पुराने रेल अंडर ब्रिज की एक लेन मरम्मत के लिए बंद कर दी गई है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बिना पूर्व सूचना के एक लेन बंद होने से जाम की...

प्रयागराज, संवाददाता। दारागंज रेलवे स्टेशन के पास स्थित पुराने रेल अंडर ब्रिज की एक लेन को मरम्मत कार्य के चलते बंद कर दिया गया है, जिससे गुरुवार को पूरे दिन लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। एक ही लेन से आवागमन होने की वजह से अलोपीबाग, बैरहना, अल्लापुर और दारागंज की ओर जाने वाले रास्ते पर जाम की स्थिति बनी रही। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना पूर्व सूचना के अंडर ब्रिज की एक लेन बंद कर दी गई, जिससे अचानक स्थिति बिगड़ गई। अंडर ब्रिज के नीचे की सड़क कई वर्षों से क्षतिग्रस्त थी और बारिश में जलभराव के कारण हालात और खराब हो जाते थे।
कुछ साल पहले समस्या से निपटने के लिए यहां पत्थर डाले गए थे, लेकिन वाहनों की भारी आवाजाही के चलते सड़क फिर टूट गई। महाकुम्भ की तैयारी के दौरान इसकी मरम्मत की योजना बनी थी, मगर समय की कमी के कारण पूरा कार्य नहीं हो सका। अब जिला प्रशासन द्वारा सड़क मरम्मत का कार्य शुरू किया गया है, जिसके लिए एक लेन को अस्थायी रूप से बंद किया गया है। रेलवे की ओर से इस पर स्पष्ट किया गया कि दारागंज स्टेशन बंद होने के बाद अब यह अंडर ब्रिज रेलवे के अधीन नहीं है। इसके रखरखाव की जिम्मेदारी अब जिला प्रशासन की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।