चौपाल के जरिए जारी रहेगी सपा की पीडीए पर चर्चा
Prayagraj News - समाजवादी पार्टी ने पीडीए जागरुकता अभियान का समापन 26 फरवरी को किया, लेकिन इसे चौपाल के जरिए जारी रखने का निर्णय लिया है। पार्टी की जिला इकाई ने बैठक की, जिसमें कार्यकर्ताओं को आम आदमी के अधिकारों के...

प्रयागराज। समाजवादी पार्टी चौपाल के जरिए पीडीए पर चर्चा जारी रखेगी। 26 जनवरी से 26 फरवरी तक एक माह के लिए चलाए गए पीडीए जागरुकता अभियान के समापन के बाद पार्टी नेतृ्त्व ने इसे चौपाल के जरिए जारी रखने का निर्णय लिया है। पार्टी मुख्यालय से आए निर्देश के क्रम में सपा की जिला इकाई ने गुरुवार को बैठक की। पार्टी के जिलाध्यक्ष (गंगापार) अनिल यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद कार्यकर्ताओं को यह जानकारी दे दी गई है। सपा के मीडिया प्रभारी दान बहादुर मधुर के अनुसार पार्टी के नेताओं ने कार्यकर्ताओं से आम आदमी के अधिकारों के बारे में भी जागरुक करने का आह्वान किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।