Speech Competition Celebrates Ambedkar s 134th Birth Anniversary in Prayagraj राजभवन में भाषण कौशल दिखाएंगी कंचन और स्नेहा , Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsSpeech Competition Celebrates Ambedkar s 134th Birth Anniversary in Prayagraj

राजभवन में भाषण कौशल दिखाएंगी कंचन और स्नेहा

Prayagraj News - प्रयागराज में डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर तृतीय चरण की अंतरविश्वविद्यालीय भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें दस प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें कंचन गौतम ने प्रथम और स्नेहा ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 11 April 2025 07:01 PM
share Share
Follow Us on
राजभवन में भाषण कौशल दिखाएंगी कंचन और स्नेहा

प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय में डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार को तृतीय चरण की अंतरविश्वविद्यालीय भाषण प्रतियोगिता हुई जिसमें द्वितीय चरण के चयनित प्रतिभागी शामिल हुए। चतुर्थ चरण की प्रतियोगिता राज्यपाल की उपस्थिति में राजभवन में होगी। प्रतियोगिता में पीआरएसयू्, भातखंडे विश्वविद्यालय लखनऊ, डॉ. शकुन्तला देवी विश्वविद्यालय लखनऊ, ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ, मुक्त विश्वविद्यालय से चयनित 10 प्रतिभागी रहे, जिसमें डॉ. शकुन्तला देवी विश्वविद्यालय की कंचन गौतम प्रथम, पीआरएसयू की स्नेहा द्वितीय रहीं।

इस मौके पर कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर एक महान विचारक, समाज सुधारक और शिक्षाविद् के रूप में विख्यात हैं। प्रो. आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं छात्रों में आत्मविश्वास, चिंतन और अभिव्यक्ति कौशल को विकसित करती हैं। डॉ. गौतम कोहली एवं डॉ. श्वेता श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संचालन किया।

इस अवसर पर प्रो. राजकुमार गुप्ता, डॉ. प्रदीप कुमार त्रिपाठी, डॉ. उत्कर्ष उपाध्याय, डॉ.अतुल कुमार वर्मा एवं डॉ. अजीत सिंह, डॉ. अलका मिश्रा, डॉ. प्रियंका सक्सेना, डॉ. श्वेता कुमारी, डॉ. गीतांजलि श्रीवास्तव, डॉ. पीयूष मिश्र, डॉ. माहेरूख खान, डॉ. मनीष कुमार यादव, डॉ. विवेक अग्रहरी, डॉ. प्रवीण कुमार द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।