Students Perform Patriotic Songs and Plays at Kasturba Gandhi Girls School Admission Ceremony शैक्षणिक क्रियाकलाप मे बेहतर कर रही कस्तूरबा की छात्राएं, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsStudents Perform Patriotic Songs and Plays at Kasturba Gandhi Girls School Admission Ceremony

शैक्षणिक क्रियाकलाप मे बेहतर कर रही कस्तूरबा की छात्राएं

छात्राओं ने देश भक्ति, शिक्षाप्रद गीत एवं नाटक का किया मंचन , कस्तूरबा गांधी की जयंती पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जहानाबाद में प्रवेश उत्सव सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 11 April 2025 10:25 PM
share Share
Follow Us on
शैक्षणिक क्रियाकलाप मे बेहतर कर रही कस्तूरबा की छात्राएं

छात्राओं ने देश भक्ति, शिक्षाप्रद गीत एवं नाटक का किया मंचन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में प्रवेश उत्सव सह सम्मान समारोह का आयोजन जहानाबाद, नगर संवाददाता। कस्तूरबा गांधी की जयंती पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जहानाबाद में प्रवेश उत्सव सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उद्घाटन सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई माला कुमारी ने करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ अन्य जिला स्तरीय कार्यक्रम में भी कस्तूरबा विद्यालय की छात्राएं भाग लेती हैं जिससे इनमें शैक्षणिक क्रियाकलाप का विकास अच्छा हो रहा है। मुख्य अतिथि सेवानिवृत्ति जिला शिक्षा पदाधिकारी सच्चिदानंद प्रसाद ने कहा कि कस्तूरबा विद्यालय की छात्राएं विद्यालय में रहकर अच्छी शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। यहां कार्यरत शिक्षिकाओ द्वारा शैक्षणिक व्यवस्था के साथ कर्तव्य निष्ठ बनाने की शिक्षा भी दी जाती रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा विभाग जयंत कुमार आचार्य ने कहा कि कस्तूरबा विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को सभी प्रकार का शैक्षणिक व्यवस्था, चिकित्सा, पोशाक, भोजन निशुल्क मिलता है एवं छात्रवृत्ति भी दिया जाता है। कार्यक्रम का संचालन वार्डन सह शिक्षिका प्रियंका कुमारी ने की। मौके पर शकील अहमद काकवि, हरिशंकर कुमार, रागिनी कुमारी ने भी प्रवेश उत्सव को संबोधित किया एवं छात्राओं को बेहतर भविष्य की कामना की। छात्राओं ने देश भक्ति, शिक्षाप्रद गीत एवं नाटक का मंचन किया। वहीं नए नामांकित छात्राओं को स्वागत के साथ पूर्ववर्ती छात्राओं को विदाई स्वरूप उपहार भी भेंट की गई। फोटो- 11 अप्रैल जेहाना- 07 कैप्शन- शहर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं। फोटो- 11 अप्रैल जेहाना- 08 कैप्शन- शहर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कस्तूरबा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण करते अतिथि। फोटो- 11 अप्रैल जेहाना- 09 कैप्शन- शहर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथि।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।