Jahanabad Teams Selected for State-Level Sports Quiz Competition मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव में तीन टीमों का हुआ चयन, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsJahanabad Teams Selected for State-Level Sports Quiz Competition

मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव में तीन टीमों का हुआ चयन

जहानाबाद, नगर संवाददाता। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत 23 मार्च को राज्यव्यापी ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें जहानाबाद जिले की तीन सर्वश्रेष्ठ टीमों का चयन प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 11 April 2025 10:25 PM
share Share
Follow Us on
मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव में तीन टीमों का हुआ चयन

जहानाबाद, नगर संवाददाता। मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव में जहानाबाद की तीन चयनित टीमें प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में दमखम दिखाएगी। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत 23 मार्च को राज्यव्यापी ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें जहानाबाद जिले की तीन सर्वश्रेष्ठ टीमों का चयन प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय, दक्षिणी की प्रतिभागी प्रभा कुमारी एवं सरिता कुमारी, एसआरके उच्च विद्यालय, जहानाबाद के प्रतिभागी आकृति कुमारी एवं बॉबी कुमार और गौतम बुद्ध उच्च विद्यालय की अदिति राज एवं ब्यूटी राज का चयन किया गया है। इन प्रतिभागियों का चयन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा प्रमंडल स्तर पर होने वाली ऑनलाइन प्रतियोगिता, जो 15 अप्रैल को निर्धारित है, में भाग लेने हेतु किया गया है। प्रमंडल स्तर पर चयनित शीर्ष तीन टीमें आगामी 17 अप्रैल को राज्य स्तर पर आयोजित ऑफलाइन प्रतियोगिता में भाग लेंगी। जिलाधिकारी अलंकृता पांडे ने इन चयनित प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया है कि वे जिले का नाम ऊँचा करेंगे और राज्य स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।