हनुमान जयंती पर आज लगेगा 56 भोग
मधुबनी में हनुमान जयंती पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। हनुमानप्रेम मंदिर में विशेष पूजा और 56 प्रकार के भोग का आयोजन होगा। शहर के विभिन्न हनुमान मंदिरों में भी पूजा-पाठ की तैयारियाँ चल रही हैं।...
मधुबनी, हिन्दुस्तान टीम। हनुमान जयंती पर शनिवार को जिले में कई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। स्टेशन चौक स्थित हनुमानप्रेम मंदिर में इस अवसर पर हनुमान जी का विशेष पूजा अर्चना और श्रृंगार किया जाएगा। हनुमानजी को 56 प्रकार का भोग लगेगा।मंदिर के पुजारी पंकज झा शास्त्री एवं सचिव राजू कुमार राज ने बताया कि सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। इधर जलधारी चौक स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर, खादी भंडार नाका स्थित हनुमान मंदिर, आदर्शनगर संकटमोचन मंदिर सहित शहर के विभिन्न हनुमान मंदिरों में भी विशेष पूजा पाठ होगा। हनुमान जयंती को लेकर शहर से गांव तक हनुमान भक्तों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। लोग अपने अपने स्तर से हनुमान जी के पूजा अर्चना के लिए तैयारी में लगे हुए है। स्टेशन चौक स्थित हनुमान प्रेम मंदिर के पुजारी पंडित पंकज झा शास्त्री ने बताया हनुमान जी का जन्मोत्सव वर्ष में दो बार मनाने का कारण ये है कि हनुमान जी का वास्तविक जन्म कार्तिक मास कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि को हुआ। जबकि चैत्र मास पूर्णिमा तिथि में हनुमान जी को जीवन दान मिला था। इसलिए यह दोनों ही तिथि अति महत्वपूर्ण है। पर्व मनाने पर हनुमान जी प्रसन्न होकर सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।