Tragic Death of 22-Year-Old Monu in Nawabganj Murder Accusations Filed संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत, हत्या का आरोप , Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsTragic Death of 22-Year-Old Monu in Nawabganj Murder Accusations Filed

संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत, हत्या का आरोप

Prayagraj News - नवाबगंज के मोहरब गांव में 22 वर्षीय प्रतीक कुमार उर्फ मोनू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मोनू अपने दोस्तों के साथ बारात से लौटते समय गंभीर रूप से घायल मिला। अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 1 May 2025 07:42 PM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत, हत्या का आरोप

नवाबगंज थाना क्षेत्र के मोहरब गांव के भीम सिंह के पुत्र 22 वर्षीय प्रतीक कुमार उर्फ मोनू की बुधवार की देर रात संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मोनू गंभीर हालत में अपने दो साथियों के साथ रेलवे फाटक आनापुर के समीप मिला था। हालांकि अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। परिजनों व ग्रामीणों ने शव को लेकर गुरुवार की सुबह घंटों हंगामा किया। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है। मोहरब गांव निवासी मोनू बुधवार को अपने दोस्त अभिषेक गुप्ता और सागर सरोज के साथ बाइक से बारात में शामिल होने गया था।

तीनों युवक रात लगभग दो बजे बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में रेलवे फाटक आनापुर के समीप मोनू गंभीर रूप से घायल मिला। उसके शरीर व सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले। वहीं, उसके दोस्त अभिषेक गुप्ता व सागर सरोज को भी हल्की चोटें आई। घटना की जानकारी होते ही परिजन व ग्रामीण पहुंच गए। पुलिस ने मोनू को सीएचसी कौड़िहार भेजा। जहां हालत चिंताजनक देख डॉक्टरों ने एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि अस्पताल पहुंचने से पहले ही मोनू की मौत हो गई। परिजनों व ग्रामीणों ने शव गांव लाकर जमकर हंगामा किया। मृत मोनू के पिता ने ग्राम बरना थाना हथिगंवा निवासी रामेश्वर सरोज, विनोद व राजेश कुमार पर रंजिश के तहत बारात से लौटते समय पहले चारपहिया वाहन से धक्का मारने और फिर धारदार हथियार से मोनू की हत्या करने का आरोप लगाया। सुबह लगभग साढ़े 11 बजे तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। प्रभारी थानाध्यक्ष नीरज कुशवाहा ने बताया कि तहरीर के आधार पर नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।