Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsUttar Pradesh to Install 1 Lakh Solar Plants Under PM Surya Ghar Yojana
पीएम सूर्य घर के लिए जिले में एक लाख संयत्र लगाने का लक्ष्य
Prayagraj News - प्रयागराज में पीएम सूर्य घर योजना के तहत एक लाख सौर संयंत्र लगाने की योजना बनाई जा रही है। सीडीओ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे लोगों को जागरूक करें ताकि वे सस्ती दरों पर पैनल लगवा सकें।...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 10 April 2025 11:08 AM

प्रयागराज। पीएम सूर्य घर योजना के तहत एक लाख संयंत्र लगाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए भी सीडीओ ने बैठक ली। उन्होंने यूपी नेडा के अफसरों को निर्देश दिया कि उनके वेंडर जगह-जगह कैंप लगाकर लोगों को इसके लिए जागरूक करें। जिससे सस्ती दरों पर लोग पैनल लगवाएं और अधिक से अधिक जगह सौर ऊर्जा का इस्तेमाल हो। इस बार लक्ष्य के अनुसार किया जाएगा। यूपी नेडा के अधिकारी मो. शाहिद ने बताया कि इसके लिए शहरों में विशेषकर अभियान चलाया जाएगा। साथ ही विस्तारित क्षेत्रों में भी कैंप लगाकर काम कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।