बीएएलएलबी के छात्रों के दो गुट भिड़े, धारदार हथियार से हमला
Prayagraj News - इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विधि संकाय में बीए-एलएलबी के छात्रों के दो गुटों में भिड़ंत हुई। एक पक्ष ने जातीय टिप्पणी और हमले का आरोप लगाया है। कर्नलगंज थाने में शिकायत में पीड़ितों ने धारदार हथियार से...

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विधि संकाय में बीए-एलएलबी प्रथम वर्ष के छात्रों के दो गुट बुधवार को भिड़ गए। इस मामले में एक पक्ष ने दूसरे पर जातीय टिप्पणी करने और हमले के आरोप लगाए हैं। कर्नलगंज थाने में दिए शिकायती पत्र में पीड़ित पक्ष ने धारदार हथियार से हमला करने, जेब से नकदी व कागज चुराने के आरोप लगाए हैं। आरोप है कि नालंदा बिहार के सन्नी कुमार और उसके साथी गोरखपुर निवासी श्रेयांश राज आजाद व फतेहपुर के सूरज साहू के ऊपर कुछ समय से जातिगत टिप्पणियां की जा रही थीं। बुधवार को परीक्षा समाप्त होने के बाद जब वे दोपहर 12 बजे विधि संकाय के बाहर निकले तभी कुछ छात्रों ने गालियां देते हुए लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
यही नहीं घटना के बाद उन्हें व्हाट्सएप पर फिर से धमकियां दी गईं। कर्नलगंज के थाने प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह का कहना है कि तहरीर के बाद जांच की जा रही है। उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।