गोविंदपुर जलाशय से आपूर्ति शुरू करने की तैयारी
Prayagraj News - प्रयागराज के गोविंदपुर जलाशय से चार साल बाद जलापूर्ति शुरू करने की तैयारी हो गई है। जल निगम ने जलाशय की सफाई की और ट्रायल के लिए पानी भरने का काम शुरू किया है। यह ट्रायल गुरुवार से शुरू होगा।...

प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। गोविंदपुर स्थित जलाशय से चार साल बाद जलापूर्ति शुरू करने की तैयारी हो गई। भूमिगत जलाशय में अब पानी भरकर घरों में सप्लाई का ट्रायल होगा। ट्रायल गुरुवार से शुरू हो सकता है। जलाशय को देर रात पानी भरा जाएगा।
आपके अपने अखाबर ‘हिन्दुस्तान में ‘बोले प्रयागराज अभियान के तहत तीन मई को ‘गंगा किनारे बसेरा, 15 नलकूप, फिर भी हजारों घरों को नहीं मिलता पर्याप्त पानी शीर्षक से प्रकाशित समाचार को संज्ञान में लेकर जल निगम ने जलाशय को चालू करने की कवायद शुरू की। जल निगम ने जलाशय में चार साल से भरा पानी निकाला। इसकी सफाई कराई और बिजली का कनेक्शन लेकर अन्य कामों को किया।
जल निगम के अधिशासी अभियंता सौरभ सिंह ने बताया कि जलाशय का सभी काम पूरा हो गया है। अब जलाशय से आपूर्ति की जाएगी। क्षेत्र के नलकूपों से रात में पानी भरा जाएगा, ताकि सुबह-शाम सीधे जलापूर्ति में व्यवधान न हो। इसके बाद जलाशय से घरों में जलापूर्ति का ट्रायल होगा। अधिशासी अभियंता के अनुसार जलापूर्ति शुरू होने के बाद जलाशय जलकल को हस्तांतरित किया जाएगा। जलकल के महाप्रबंधक कुमार गौरव ने बताया कि जलाशय के हर काम पर निगरानी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।