शराब के ठेका पर महिलाओं का हल्ला बोल
Prayagraj News - हनुमानगंज के सराय नुरुद्दीनपुर गांव की महिलाओं ने देसी शराब के ठेके के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने ठेका हटाने की मांग को लेकर नारेबाजी की। पुलिस ने ठेकेदार को बुलाकर एक सप्ताह में दुकान हटाने का...

हनुमानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। फूलपुर तहसील क्षेत्र के सराय नुरुद्दीनपुर उर्फ उर्दी सराय गांव की दर्जनों महिलाओं ने देसी शराब के ठेके पर सोमवार को हल्ला बोल दिया। हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर वे ठेका हटाने के लिए नारेबाजी करने लगीं। सेल्समैन की सूचना पर सरायइनायत पुलिस ने मौके पर ठेकेदार को बुलाकर बात की और ठेका हटाने के लिए उसे एक सप्ताह की मोहलत देकर महिलाओं को शांत कराया।
सराय नुरुद्दीनपुर के प्रधान सुभाषचंद बिंद ने बताया कि 2025-26 वित्तीय वर्ष के लिए देसी शराब की जो दुकान कटियारी चकिया के लिए आवंटित की गई थी उसे लाइसेंसी दुकानदार ने आवंटित स्थल से हटाकर उर्दी सराय, रिठैया व दलापुर चौराहे पर खोल दिया। यह सड़क 12 फीट चौड़ी है। ठेका से मात्र 100 मीटर की दूरी पर प्राइमरी स्कूल भी है। यहां से दुकान हटाने के लिए जिलाधिकारी और जिला आबकारी अधिकारी को पत्र दिया था। यही नहीं फूलपुर सांसद प्रवीण पटेल ने भी इस चौराहे से दुकान हटाने के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजा था। घरों में शराबियों की संख्या बढ़ती देख महिलाओं का सब्र जवाब दे गया। वे सोमवार सुबह 11 बजे ‘शराब से होता है विनाश जागो और करो इसका नाश, ‘शराब छोड़ो परिवार से नाता जोड़ो ‘जहां शराब की दुकान वहां होगा खुशियों का विनाश स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर ठेका पर पहुंच गईं और दुकान हटाने के लिए नारेबाजी करने लगीं। पुलिस ने दुकानदार को तलब कर एक हफ्ते में दुकान हटाने का निर्देश दिया। उसके बाद महिलाएं घर चली गईं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।