Yogi Adityanath Celebrates Nishadraj Jayanti Highlights BJP and Nishad Party Friendship प्रभु श्रीराम और निषादराज जैसी है भाजपा-निषाद पार्टी की मित्रता : योगी, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsYogi Adityanath Celebrates Nishadraj Jayanti Highlights BJP and Nishad Party Friendship

प्रभु श्रीराम और निषादराज जैसी है भाजपा-निषाद पार्टी की मित्रता : योगी

Prayagraj News - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शृंग्वेरपुर धाम में निषादराज जयंती के अवसर पर भाजपा और निषाद पार्टी की मित्रता को प्रभु श्रीराम और निषादराज के समान बताया। उन्होंने पुरानी मित्रता के उदाहरण के साथ गंगा...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 3 April 2025 06:44 PM
share Share
Follow Us on
प्रभु श्रीराम और निषादराज जैसी है भाजपा-निषाद पार्टी की मित्रता : योगी

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निषादराज जयंती के उपलक्ष्य में शृंग्वेरपुर धाम में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में भाजपा और निषाद पार्टी की मित्रता को प्रभु श्रीराम और निषादराज जैसी बताया। सीएम ने कहा कि हजारों वर्ष पहले जब मर्यादा पुरुषोत्तम राम पिता के वचन को पूर्ण करने के लिए भरद्वाज ऋषि से मिलने के लिए निकले तो सबसे पहले यही शृंगी ऋषि और माता शांता के आश्रम में पहुंचे। यहीं उनकी अपने बालसखा निषादराज से मुलाकात हुई। निषादराज ने उन्हें अपने महल में रहने के लिए कहा तो पिता का वचन बताकर भगवान राम ने मना कर दिया। निषादराज ने भगवान को न सिर्फ गंगा पार कराई, बल्कि यमुना पार कराकर चित्रकूट तक ले गए, यह मित्रता का अद्भुत संगम था।

इससे पूर्व शृंग्वेरपुरधाम पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने पहले गंगा पूजन किया फिर निषादराज और भगवान श्रीराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर निषाराज पार्क में लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके बाद मंच पर आए सीएम ने सभा को सम्बोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज में इतना बड़ा महाकुम्भ हुआ तो आज वो मां गंगा, भगवान प्रयागराज, द्वादश माधव, भरद्वाज मुनि और नागवासुकि महाराज के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने आए हैं। सीएम ने कहा कि अपने पूर्वजों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करना अच्छा है। पहले की सरकारों ऐसा नहीं करती थीं। ऐसा करने से उनका वोट बैंक खिसकता था लेकिन भाजपा की डबल इंजन की सरकार ऐसा कर रही है।

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जब इस प्रतिमा का लोकार्पण किया तो उनका(सीएम का) मन था यहां आने का लेकिन समय की व्यस्तता के कारण वो यहां आ नहीं सके थे। जब भी इस रास्ते से गुजरते थे तो प्रतिमा को देखकर खुशी होती थी। तब नहीं आ सके, लेकिन आज यहां आए तो सुखद अनुभूति है। सीएम ने कहा कि अपने लिए तो सब जीते हैं लेकिन पूर्वजों की विरासत को अक्षुण्ण बनाने वाले अमरता को प्राप्त करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।