promiscuous husband brought co wife then put her DP on Whatsapp wife screamed after seeing photo सौतन ले आया अय्याश शौहर, फिर व्हाट्सअप पर लगाई डीपी, फोटो देखते ही चीख पड़ी बीवी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़promiscuous husband brought co wife then put her DP on Whatsapp wife screamed after seeing photo

सौतन ले आया अय्याश शौहर, फिर व्हाट्सअप पर लगाई डीपी, फोटो देखते ही चीख पड़ी बीवी

  • बरेली से एक सनसनीखेज का मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने ही शौहर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप है कि उसका शौहर अय्याश है, उसका कई महिलाओं के साथ संबंध हैं।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 3 April 2025 04:36 PM
share Share
Follow Us on
सौतन ले आया अय्याश शौहर, फिर व्हाट्सअप पर लगाई डीपी, फोटो देखते ही चीख पड़ी बीवी

यूपी के बरेली से एक सनसनीखेज का मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने ही शौहर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप है कि उसका शौहर अय्याश है, उसका कई महिलाओं के साथ संबंध हैं। शौहर ने उसे घर से निकाल दिया है और आठ महीने की बेटी को भी अपने पास रख लिया। शौहर अब दूसरी बीवी लेकर आ गया है। महिला का आरोप है कि शौहर ने व्हाट्सअप पर बेटी की डीपी लगाई तो उसे देखकर वह चीख पड़ी। फोटो में बेटी की हालत खराब लग रही थी। महिला ने जब जानकारी की तो पता चली कि उसकी बेटी की शौहर ने हत्या करके उसका शव दफना दिया है। महिला ने शौहर के खिलाफ एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है।

पूरा मामला फतेहपुर पश्चिमी के धंतिया का है। यहां की रहने वाली नजुल का अपने पति जुनैद से विवाद चल रहा है। उनका मुकदमा कोर्ट में है और वह पति से अलग रहती है। नजुल के मुताबिक, पति जुनैद जबरन 8 माह की बेटी को अपने साथ ले गया और उससे मिलने भी नहीं देता था। अब उसे पता चला है कि बीते मंगलवार को बेटी की मौत हो गई। उसने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि पति ने बेटी की हत्या की है। उसने शव दफना दिया है। नजुल ने एसएसपी से मांग किया कि उसके पति के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाए।

बीमार बच्ची का लगाया था व्हाट्सएप स्टेटस

नजुल ने बताया कि पति उसे बेटी से मिलने भी नहीं देता था। करीब पांच महीने पहले जुनैद ने उस बेहरमी से पीट-पीट कर घर से निकाल दिया था। शौहर जुनैद ने आठ महीने की बेटी को भी अपने पास रख लिया था। चार दिन पहले शौहर ने बीमार बेटी का स्टेटस अपने व्हाट्सएप पर लगाया था। बेटी की फोटो देखकर वह तड़प उठी और चीखने लगी। इसके बाद वह अपनी बेटी से मिलने पहुंची लेकिन उसके शौहर ने बेटी से मिलने नहीं दिया, बेटी को देखने के लिए वह परेशान थी। महिला का आरोप है कि शौहर से अभी तलाक नहीं हुआ है। उसका मामला कोर्ट में चल रहा है। इसके बाद वह दूसरी महिला से निकाह कर लाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने थाने से भगाया तो महिला ने एसएसपी से लगाई गुहार

महिला का आरोप है कि शौहर की प्रताड़ना की शिकायत लेकर जब वह शेरगढ़ थाने पहुंची तो वहां उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। पुलिस वालों उसकी शिकायत सुने बिना ही वहां से भगा दिया। इसके बाद वह एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को तुरंत मामले की जांच कराकर कार्रवाई के आदेश दिए।